नारी जीवन
त्याग और ममता की मूरत
दयामयी करुणामयी सूरत
सकल सुमंगल दायिनी बन
अर्पित करती है तन मन
ये है नारी जीवन।
रामायण की सीता बनकर
महाभारत की गीता बनकर
हर युग में राह दिखाती
हृदय में लेकर सूनापन
ये है नारी जीवन।
ये भी पढ़ें👉 नारी हुँ मै अबला नहीं
प्रेम की माला में धागा बन
बंजर में अविरल धारा बन
हर उपवन को महकाती
खुद प्यासी भटके बन बन
ये है नारी जीवन।
रक्षक में है ये अंबा
जग तारिणी जगदम्बा
अदिति बनकर कलप उठी
देख अपनों में अनबन
ये है नारी जीवन।
ये भी पढ़ें👉 हम अहॉ केर प्रेम छी
हर आंगन में तुलसी बन
करती हर सांस को पावन
लेती नही कोई मूल्यांकन
नियति में पल पल अर्पण
ये है नारी जीवन।🙏
#सोनी #चौधरी
*****************************
निचा में FOLLOW बटन के जरूर दबा देब जाही सॉ नवका पोस्ट अहाँ पहिने पढ़ि सकि ! आ कमेंट में जय मिथिला जय माँ जानकी सेहो लिख सकी त बहुत नीक लागत !!
त्याग और ममता की मूरत
दयामयी करुणामयी सूरत
सकल सुमंगल दायिनी बन
अर्पित करती है तन मन
ये है नारी जीवन।
रामायण की सीता बनकर
महाभारत की गीता बनकर
हर युग में राह दिखाती
हृदय में लेकर सूनापन
ये है नारी जीवन।
ये भी पढ़ें👉 नारी हुँ मै अबला नहीं
प्रेम की माला में धागा बन
बंजर में अविरल धारा बन
हर उपवन को महकाती
खुद प्यासी भटके बन बन
ये है नारी जीवन।
रक्षक में है ये अंबा
जग तारिणी जगदम्बा
अदिति बनकर कलप उठी
देख अपनों में अनबन
ये है नारी जीवन।
ये भी पढ़ें👉 हम अहॉ केर प्रेम छी
हर आंगन में तुलसी बन
करती हर सांस को पावन
लेती नही कोई मूल्यांकन
नियति में पल पल अर्पण
ये है नारी जीवन।🙏
#सोनी #चौधरी
*****************************
निचा में FOLLOW बटन के जरूर दबा देब जाही सॉ नवका पोस्ट अहाँ पहिने पढ़ि सकि ! आ कमेंट में जय मिथिला जय माँ जानकी सेहो लिख सकी त बहुत नीक लागत !!
0 comments:
Post a Comment