ममता सरकार MEAT ON WHEELS का कंसेप्ट लेकर आई

मीट को गाडिय़ों की मदद से कोलकाता में पहुंचाया जाएगा।


मीट ऑन व्हील की ब्रिकी तेजी से बढ़ रही है। हरिनघंटा पके हुए नॉनवेज खाने के अलावा अब लोगों को फ्रोजन फूड भी सर्व करेगा। मीट को गाडिय़ों की मदद से कोलकाता में पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके लिए  और गाडिय़ों को इस काम में जोड़ा जाएगा। हरिनघटा के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले पांच साल में मीट की ब्रिकी तेजी से बढ़ी है। साल 2014-15 में 4.35 लाख का बिजनेस किया। इतना ही नहीं त्योहार के सीजन में ये टर्नओवर 10 लाख तक पहुंच जाता है। आपको बता दें कि ये संगठन डक के अंडों की भी सप्लाई करता है।

एक तरफ जहां योगी सरकार ने मीट की ब्रिकी पर बैन लगा दिया है,

 वहीं मोदी विरोधी ममता बेनर्जी सरकार ने पश्चिम बंगाल में मीट की होम डिलीवरी शुरू करा दी है। एक प्राइवेट कंपनी WBLDCL के साथ मिलकर ममता सरकार ने मीट ऑन व्हील्स की मुहिम शुरू की है। 

इसके तहत लोगों को नॉन-वेज फूड उनके दरवाजे तक पहुंचाया जा रहा  है। पश्चिम बंगाल लाइवस्टॉक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पॉपुलर ब्रांड हरिनघटा मीट की तरफ से शुरू किया गया है। हरिनघटा वो ब्रांड है, जो मांसाहार जैसे क्वेल, बतख , टर्की और एमु को भी सप्लाई करता है।


SHARE

Gopal Sharma

Hi. I’m maithili blogger. I’m CEO/Founder of maithilifans.in. I’m posted hindu punchang, maithili poem hin di , result, political news, funny jokes quets, bhakti, Business , hd wallpapers, helth tips, my madhubani page admin. maithili film city youtube chainal .

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment