अकेले ही आगे बढ़ती जा रही हूँ !
- नहीं कोई साथी नहीं कोई मंजिल
- अकेले अकेले चली जा रही हूं,
- मिले जो भी अबतक वो परछाई ही है,
- चली जा रही हूं चली जा रही हूं।
- (ये भी पढ़ेंं 👉 मै नारी हूँ नादान नहीं )
- नहीं कोई "आंगन",नहीं कोई "सावन"
- नहीं कोई कोयल नहीं कोई *प्रीतम"
- सुनसान राहों में अनजानी चाहो में
- जिए जा रही हूं जिए जा रही हूं।
- ( ये भी पढ़ें👉 ये है नारी जीवन )
- ऐ बादल जरा अब तू ही साथ चल दे
- पहाड़ों पठारों,समंदर से कह दे
- लेके सबकी "तपन" देके सबको "जीवन"
- बही जा रही हूं बही जा रही हूं।
- ( ये भी पढ़े👉 हम अहाँ केर प्रेम छी )
- नहीं कोई आशा ना कोई निराशा
- यू ही बेवजह मै थकी जा रही हूं
- "बंजर में हरियाली" लाने की कोशिश
- किए जा रही हूं किए जा रही हूं।
- ( ये भी पढ़ें 👉 हर रूप में मै हूँ )
- मिले जो भी अबतक वो परछाई ही है
- चली जा रही हूं चली जा रही हूं।।
- #सोनी #चौधरी 🙏😊🙏
👉👈👉👈👉👈👉👈👉👈👉👈👉👈👉👈
ऐसे ही अच्छी कविता और मजेदार पोस्ट के लिए Follow बटन
दवाएं ! धन्यवाद आपका
0 comments:
Post a Comment