🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
![]() |
Https://www.maithilifans.in |
Also Read ===> नवरात्र सप्तम् :- माता कालरात्रि की आराधना
⛅ *दिनांक 15 अक्टूबर 2018*
⛅ *दिन - सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2075 (गुजरात. 2074)*
⛅ *शक संवत -1940*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास - अश्विन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - षष्ठी सुबह 08:04 तक तत्पश्चात सप्तमी*
⛅ *नक्षत्र - मूल शाम 03:34 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
⛅ *योग - शोभन सुबह 07:13 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*
⛅ *राहुकाल - सुबह 08:04 से सुबह 09:30 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:34*
⛅ *सूर्यास्त - 18:14*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -तप षष्ठी (ओड़िशा), सरस्वती आवाहन-स्थापन, षष्ठी*
💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *आरोग्यता प्राप्ति हेतु - सूर्य मंत्र* 🌷
🌞 *आरोग्य के लिए सूर्य देव का जप असंख्य रोगों को ऐसे भागता है । जैसे सूर्योदय होते ही रात्रि के अंधकार स्वाहा हो जाते हैं ।*
➡ *सूर्यदेव का मंत्र है . . .*
🌷 *"नमः सूर्याय शान्ताय सर्व रोग विनाशिने*
*आयु आरोग्यं ऐश्वर्यं देही देव नमोस्तुते "*
🌞 *"शांति प्रदान करने वाले, सर्व रोग नाश करने वाले भगवान सूर्य को नमस्कार है। हे सूर्य देव! हमें आयु, आरोग्य, ऐश्वर्य प्रदान करें, आप को नमस्कार है "*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *लक्ष्मी प्राप्ति में सावधानी* 🌷
🌻 *फूलों को पैरो तले नहीं आने देना चाहिए, अन्यथा लक्ष्मीजी नाराज़ हो जाती हैं l*
🙏🏻 *पूज्य बापूजी*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *जन्मदिन पर चिरंजीवी होने का प्रयोग* 🌷
🎇 *जन्मदिवस पर दूध (१० ग्राम), गुड़ (१ ग्राम), काले तिल (१ चुटकी) का मिश्रण करके चिरंजीवियों (हनुमानजी, भीष्म पितामह, अश्वथामा, मार्कंडेय, परशुराम, विभीषण, कृपाचार्य और बलि) का आवाहन करके उसका आचमन करने वाला व्यक्ति चिरंजीवी होता है ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चातुर्मास में करने योग्य* 🌷
🌿 *चातुर्मास में ३ बिल्व पत्र डाल कर "ॐ नमः शिवाय" ५ बार जप करकेऔर "ब्रह्म ही जल रूप बन कर आया है" ऐसी भावना करके नहाना चाहिये । आंवला, जौ और तिल का पेस्ट बनाकर शरीर पर रगड़कर अथवा तो ये तीनो का पाउडर पानी में डालकर नहाना चाहिये । स्नान में कभी गर्म पानी का प्रयोग ना करें, वायु की तकलीफ वाले ना ज्यादा गर्म ना ज्यादा ठंडा पानी प्रयोग करें। सिर पर तो कभी भी गर्म पानी नहीं डालना चाहिये । ऐसा करने पर सभी तीर्थ स्नान करने का पुण्य मिलता है ।*
➡ *चातुर्मास :23 जुलाई से 19 नवम्बर तक*
📖 *हिन्दू पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *हिन्दू पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏
0 comments:
Post a Comment