सो धन धन्य प्रथम गति जाकी |
धन्य पुण्य रति मति सो जाकी ||
परम् आदरणीय धर्माम्बलम्बी भक्तजन श्रध्दामयी माताये, बहनो एवं बेटियों को अपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि प्रभु श्री राम जी की कृपा से पिपरौन ग्राम में श्री अयोध्या निवासी संत स्वामी श्री श्री 108 श्री सीताराम शरण जी महाराज का आगमन हुआ है और इन्होंने पंचकुंडीय अश्वमेघ महायज्ञ के आयोजन हेतु संकल्प किया है जिससे हम संसारवासी को अपार हर्ष हो रहा है ! विश्वकल्यानार्थ यह यज्ञ दिनांक - 15.05.2017 से 23.05.2017 तक होगा ! इस यज्ञ को सफल करने हेतु हम समस्त ग्रामवासीयों से सहयोग की अपेक्षा रखते हुये पूरे संसार के भक्तों से आग्रह करेंगे कि इस महायज्ञ को सफल बनाने में अपना तन मन धन अर्पित करके पुण्य एवं यश के भागी बनें
यतो धर्मः ततो जयः
((निवेदक:समस्त पिपरौन ग्रामवासी))गोपाल शर्मा द्वारा लिखित
यतो धर्मः ततो जयः
((निवेदक:समस्त पिपरौन ग्रामवासी))गोपाल शर्मा द्वारा लिखित
0 comments:
Post a Comment